रांची के मैक्लुस्कीगंज के रवि गिरी ने फरीदाबाद में बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियन का जीता खिताब
फरीदाबाद स्थित अनंगपुर डेयरी कम्युनिटी हॉल परिसर में ब्लैक कैट की ओर से आयोजित इंडियन क्लासिक कप बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियन का खिताब जीत रवि गिरी ने मैक्लुस्कीगंज सहित पूरे कोयलांचल का नाम रोशन किया है.
Jharkhand News: रांची जिले के खलारी प्रखंड के मैक्लुस्कीगंज के रहने वाले रवि गिरी ने इंडियन क्लासिक कप बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियन का खिताब जीता है. इससे इलाके में खुशी का माहौल है. इस प्रतियोगिता का आयोजन फरीदाबाद में किया गया था. इसमें देशभर के बॉडी बिल्डर शामिल हुए थे.
देश के 450 बॉडी बिल्डरों ने लिया था भाग
फरीदाबाद स्थित अनंगपुर डेयरी कम्युनिटी हॉल परिसर में ब्लैक कैट की ओर से आयोजित इंडियन क्लासिक कप बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियन का खिताब जीत रवि गिरी ने मैक्लुस्कीगंज सहित पूरे कोयलांचल का नाम रोशन किया है. 26 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन क्लासिक कप बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस प्रतियोगिता में देशभर से 450 बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया था.
Also Read: झारखंड की खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा पहुंचीं बोकारो, खेल के मैदान में तकनीकी खामियां देख लगायीं फटकार
रवि गिरी को मिली ट्रॉफी व मेडल
बॉडी बिल्डर रवि गिरी के चैंपियन बनने पर ट्रॉफी व मेडल के साथ-साथ ब्लैक कैट न्यूट्रिशन की ओर से 1.5 लाख के स्पॉन्सरशिप से भी नवाजा गया. इससे पूर्व रवि गिरी ने 4 नवंबर को दिल्ली लाजपतनगर भवन में आयोजित एपी क्लासिक मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता फिजिक कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया.
रवि ने दिल्ली में जीता दो गोल्ड मेडल
6 नवंबर को दिल्ली में आयोजित आईएफबीए व मंजीत क्लासिक मेंस कैटेगरी में लगातार दो गोल्ड मेडल जीत कर कीर्तिमान स्थापित किया. रवि गिरी ने अपनी जीत का श्रेय दिल्ली केपी एकेडमी के कोच सौरव बिंदूरी, आजाद बिंदूरी, छोटे भाई ऋषि गिरी सहित अपने परिजनों को दिया. रवि की सफलता पर मैक्लुस्कीगंज सहित पूरे कोयलांचल में हर्ष का माहौल है.
रिपोर्ट : रोहित कुमार, मैक्लुस्कीगंज, रांची