एनके महाप्रबंधक के तबादले से परियोजना विस्तारीकरण में होगी परेशानी : अध्यक्ष
रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एनके एरिया महाप्रबंधक सुजीत कुमार का तबादला कुछ स्वार्थी नेताओं ने साजिश के तहत कराया है.
खलारी. रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एनके एरिया महाप्रबंधक सुजीत कुमार का तबादला कुछ स्वार्थी नेताओं ने साजिश के तहत कराया है. श्री भोगता ने कहा कि महाप्रबंधक सुजीत कुमार का एनके एरिया में एक साल भी नहीं हुआ है और महाप्रबंधक ने अपने कार्यकाल में एनके एरिया के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक नया आयाम देने काम किया है, जिस तरह से महाप्रबंधक ने विस्थापितों और ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर केडीएच परियोजना, रोहिणी परियोजना व पूर्णाडीह परियोजना के विस्तारीकरण में अपना योगदान दिया. वह काबिले तारिफ है और अभी उत्पादन के समय में तबादला होना एक प्रश्नचिह्न है. वहीं श्री भोगता ने कहा कि महाप्रबंधक सुजीत कुमार द्वारा के डीएच, रोहिणी व पूर्णाडीह परियोजना के रैयतों को आश्वाशन दिया गया था कि 10 दिनों के अंदर टंडवा अंचलाधिकारी एवं खलारी अंचलाधिकारी के साथ मिलकर सभी रैयतों के लंबित नौकरी, मुआवजा से संबंधित समस्या का निष्पादन किया जाएगा . ऐसे में तबादला होना यहां के रैयतों का भविष्य फिर से अंधकार हो जाएगा. वर्षों से यहां के रैयत छले जा रहे हैं और सीसीएल प्रबंधन का उदासीन रवैया को देखते हुए श्री भोगता ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर रैयतों का समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एन के एरिया में बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है