Loading election data...

Cricket : आरडीसीए की एजीएम आज, हंगामेदार होने की संभावना

आरडीसीए सचिव शैलेंद्र कुमार पर लगाया अनियमितता का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:56 PM

-रांची के क्रिकेट क्लबों ने जेएससीए सचिव को लिखा पत्र -आरडीसीए सचिव शैलेंद्र कुमार पर लगाया अनियमितता का आरोप खेल संवाददाता, रांची रांची जिला क्रिकेट संघ (आरडीसीए) की एनुअल जेनरल मीटिंग (एजीएम) तीन साल बाद शनिवार को होगी. एजीएम हंगामेदार होने की संभावना है, क्योंकि रांची के अधिकतर क्रिकेट क्लब आरडीसीए के सचिव शैलेंद्र कुमार की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं. इस संबंध में रांची के 27 क्लबों ने जेएससीए सचिव को पत्र लिख कर आरडीसीए में व्याप्त अनियमितता की जानकारी दी है. पत्र में सदस्यों (क्लबों) ने लिखा है कि आरडीसीए की वर्तमान कमेटी ने सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश शुल्क लेने के बाद कुछ क्लबों की वोटिंग राइट्स समाप्त कर दी है. प्रवेश शुल्क भी दोगुनी कर दी गयी है, जबकि मैचों के लिए बेहतर मैदान उपलब्ध नहीं हैं और मैचों के दौरान एसजी की गेंदों की दर पर मेरठ में बनी गेंदें दी जाती है. इसके अलावा तीन साल से एक भी एजीएम नहीं बुलायी गयी, न ही वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 की ऑडिटेड रिपोर्ट सदस्याें को नहीं मिली है. साथ ही बिना एजीएम या एसजीएम बुलाये नये सदस्य बनाये गये और आरडीसीए के बायलॉज में संशोधन किया गया. इसके अलावा इलेक्टोरल ऑफिसर नामित किये बगैर सत्र 2024-27 के लिए चुनावों की घोषणा भी कर दी गयी है. पत्र में सदस्यों ने जेएससीए से एजीएम शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त करने की भी मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version