Cricket: आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन, अचीवर्स सीए जीता

रांची जिला क्रिकेट संघ की ओर से शुक्रवार को गोलचक्कर मैदान में बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन आरडीसीए के उपाध्यक्ष विभूति भूषण अमर, सचिव शैलेंद्र कुमार व रामेंद्र कुमार ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:41 PM

रांची. रांची जिला क्रिकेट संघ की ओर से शुक्रवार को गोलचक्कर मैदान में बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन आरडीसीए के उपाध्यक्ष विभूति भूषण अमर, सचिव शैलेंद्र कुमार व रामेंद्र कुमार ने किया. उदघाटन मैच में अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी ने डांगी क्रिकेट एकेडमी को 88 रनों से हराया. इस अवसर पर संघ के कार्यकारिणी के सदस्य मुज्जफर अली, सहायक सचिव सुनील पाल, मुक्तेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

संक्षिप्त स्कोर:

द अचीवर्स: 9/246 (श्याम 47, अभिषेक 41, राजेश व दीपेश तीन-तीन विकेट). डांगी सीए: 158 रन (रूद्र 62, पवन 27, आरके मुरारी तीन व पवन दो विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version