20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket : जेके इंटरनेशनल और ओडीएम सफायर ने जीत दर्ज की

जेके इंटरनेशनल और ओडीएम सफायर ने जीत दर्ज की

रांची.

सरला देवी बिड़ला अंडर-14 गुरुवार को जेके इंटरनेशनल और ओडीएम सफायर ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. नेहरू ग्राउंड में जेके इंटरनेशनल ने एसजीबीएम को 143 रन से हराया. वहीं, सुकुरहुट्टू मैदान पर ओडीएम सफायर ने एसआर डीएवी पुंदाग को 18 रन से पराजित किया. जेके इंटरनेशनल : 6/178 रन (हर्ष 32, आर्यन 35, आदित्य 23, अर्पित 26). एसजीबीएम : 35 रन (सस्त्रांश मारुति 11. आदत्यि 05/7, आरव 16/2). ओडीएम सफायर : 6/183 रन (नैतिक कुमार 74, समर कुमार 29, आरुष कुमार 2/18). एसआर डीएवी पुंदाग : 9/165 रन (स्वराज 73*, आरुष कुमार 17, सूरज सिंह 20/3, श्रेयस श्री 36/3, राज कुमार 33/2).

रॉकमैंस ने सोनेट नामकुम को हराया

रांची.

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट में रॉकमैंस ने सोनेट नामकुम को छह विकेट से हराया. ओटीसी मैदान पर सोनेट नामकुम ने पहले बल्लेबाजी की और 115 रन पर पूरी टीम सिमट गयी. जवाब में रॉकमैंस ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सोनेट नामकुम : 115 रन (कुणाल 29, रक्षित 17, सौरव व चंदन 2-2 विकेट). रॉकमैंस : 4/119 रन (आयुष 41, अमन 31, दिलखुश 2 विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें