19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket : अंडर-14 क्रिकेट : रेलवे यूथ, आरएसए किड्स, रॉकमैंस जूनियर और आरसीए जीते

रेलवे यूथ, आरएसए किड्स, रॉकमैंस जूनियर और आरसीए जीते

रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट में मंगलवार को रेलवे यूथ सीए (ए), आरएसए किड्स, रॉकमैंस जूनियर और आरसीए ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. चारों ने क्रमश: जैप-1, केडी गिरी, बूटी क्रिकेट अकादमी और साईं मोरहाबादी को हराया. पहले मैच में रेलवे यूथ ने चार विकेट पर 203 रन बनाये. जवाब में जैप-1 की टीम 46 रन पर आउट हो गयी. दूसरे मैच में आरएसए किड्स ने 34.4 ओवर में 231 रन बनाये. जवाब में केडी गिरी की टीम 109 रन पर सिमट गयी. दिन के तीसरे मैच में रॉकमैंस जूनियर ने पांच विकेट पर 276 रन बनाये. जवाब में बूटी सीए अपने सभी विकेट गंवा कर 60 रन ही बना सकी. दिन के आखिरी मुकाबले में आरसीए (ऑरेंज) ने सात विकेट पर 262 रन बनाये. जवाब में साईं मोरहाबादी रेड की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

संक्षिप्त स्कोर

रेलवे यूथ : 4/203 रन (सुयश आशीष 70, आयुष 58*). जैप-1 : 46 रन पर आउट (सूर्य प्रताप 24/5, यशराज 02/2). आरएसए किड्स : 231 रन (अनस इस्लाम 54, प्रिंस राज 70, प्रथम 23, सक्षम 51/3, शुभ शुक्ल 24/2). केडी गिरी : 109 रन (शुभ शुक्ल 37, साकिब-अल-हुसैन 18/3, विशन सिन्हा 07/2, तेजस्वी यादव 21/2). रॉकमैंस जूनियर : 5/276 रन (वर्णित 71, शिवम 87, हिमांशु 40, आदित्य 33/2, सुंदरम 36/2). बूटी क्रिकेट अकादमी : 60 रन पर आउट (वर्णत 11/4, चेतन 24/4). आरसीए (ऑरेंज) : 7/262 रन (हर्ष 135, उमंग 44, आर्यन 33/3, लक्ष्य 49/3). साईं मोरहाबादी : 8/143 रन (आदित्य 49, श्रीस 20, अहमद विलदान 17/3, फरहान 16/2).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें