16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket : अंडर-14 क्रिकेट में वीनस ने जड़ा नाबाद तिहरा शतक

सरला देवी बिड़ला अंडर-14 क्रिकेट में शुक्रवार को बीएयू ब्लास्टर के युवा क्रिकेटर ने इतिहास बनाया.

बीएयू ब्लास्टर ने कैजान सीए को 393 रन से हराया

रांची.

सरला देवी बिड़ला अंडर-14 क्रिकेट में शुक्रवार को बीएयू ब्लास्टर के युवा क्रिकेटर ने इतिहास बनाया. टीम ने वीनस (नाबाद 316 रन) के तिहरे शतक से कैजान सीए को 393 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएयू ब्लास्टर ने बिना विकेट गंवाये 30 ओवर में 486 रन बनाये. टीम के लिए वीनस ने 129 बॉल में 316 रनों की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा शंभू कुमार ने 70 बॉल में 100 रनों की नाबाद पारी खेली. जवाब में कैजान सीए की टीम 93 रन पर आउट हो गयी. बीएयू की ओर से अतुल्य, अल्तमश और आयूष ने दो-दो विकेट लिये.

झारखंड ज्योति और विल्स डायनेमिक जीते

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में शुक्रवार को झारखंड ज्योति ने ज्ञानोदय सीसी को व विल्स डायनेमिक ने रातू सीसी को सात-सात विकेट से हराया. ज्ञानोदय सीसी : 112 रन (देबोजीत 23, रोहित 21, अंकित तीन व तौफिक दो विकेट). झारखंड ज्योति : 3/115 रन (तौफिक 62, समीर दो विकेट). रातू सीसी : 128 रन (प्रिंस 23, आयूष, गणेश दो-दो विकेट). विल्स डायनेमिक : 3/131 रन (रुस्तम 60 नाबाद, खालिद 28, आदित्य दो विकेट).

आरएसए व डांगी सीसी फाइनल में

संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के तत्वावधान में चल रहे फादर टक्कर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. इनमें आरएसए ने आरसीए को 10 विकेट से और डांगी सीसी ने जैप सीसी को 71 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. शनिवार को दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. आरसीए : 53 रन (तेजस चार व आयुष दो विकेट). आरएसए : 54 रन (आयुष 18 रन). डांगी सीसी : 3/182 रन (अभिराज 99, आदित्य 39, आर्यन दो विकेट). जैप सीसी : 111 रन (प्रथम 25, लक्की 36, अभि पांच व हर्ष दो विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें