Cricket : मांडर सीए, केवी सीए व वाइबीएन जीते
आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को तीन मैच खेले गये.
रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को तीन मैच खेले गये. पहले मैच में मांडर सीए ने वाइसीए येलो को 10 विकेट से हराया. दूसरे मैच में केवी सीए ने जैप वन को छह विकेट से हराया. तीसरे मैच में वाइबीएन सीए ने गोस्वामी सीए ए को छह विकेट से पराजित किया.
वाइसीए येलो :
37 रन (अभिषेक तीन, अतुल, अयान दो-दो विकेट).मांडर सीए :
40 रन (प्रीतम 18 रन).जैप वन :
75 रन (शौर्य चार व अर्श तीन विकेट).केवी सीए :
4/76 रन (ईशान 21, अयान दो विकेट).गोस्वामी सीए ए :
97 रन (प्रणय 22, अभिनव, शुभम व विकास दो-दो विकेट).वाइबीएन सीए :
4/98 रन (आदित्य 22, युवराज तीन विकेट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है