चार माह विलंब से चल रहा रांची रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य
रांची रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट लगभग 330 करोड़ की लागत से किया जा रहा है.
रांची. रांची रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट लगभग 330 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट चार माह विलंब से चल रहा है. वहीं, माॅनसून शुरू होने से और विलंब होने की संभावना है. प्रथम चरण में साउथ एरिया का कार्य चल रहा है. इसके पूर्ण होने के बाद नाॅर्थ एरिया का काम शुरू किया जायेगा. साउथ एरिया का कार्य जून 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. इस बाबत डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि साउथ साइड के कार्य की समीक्षा की गयी है. इसे अक्तूबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद नॉर्थ साइड का कार्य शुरू होगा. इसे मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. साउथ साइड में स्टेशन भवन और अन्य सुविधा शुरू होने से नॉर्थ साइड में यात्रियों का दबाव कम होगा. स्टेशन के निकट लगने वाले जाम से भी यात्रियों को मुक्ति मिलेगी. नाॅर्थ साइड में दो मंजिला और साउथ साइड में तीन मंजिला टर्मिनल का निर्माण किया जायेगा. पुनर्निर्मित स्टेशन में एक फुट ओवरब्रिज, 10 नयी लिफ्ट, 17 स्वचालित सीढ़ी और अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार भी होंगे. वहीं, ड्रॉप एंड पिक अप सेंटर, कॉमर्शियल स्पेस, नॉर्थ एंड साउथ एरिया दोनों तरफ 100 कमरों का रिटायरिंग रूम की सुविधा मिलेगी. रिटायरिंग रूम में लगभग 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. वहीं, स्टेशन के लिए लगभग 30 प्रतिशत बिजली का उपयोग सोलर एनर्जी द्वारा किया जायेगा. वहीं, साउथ साइड से छठे प्लेटफाॅर्म का निर्माण किया जा रहा है. 70 से 80 प्रतिशत तक पटरियां बिछा दी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है