रांची : प्रभात खबर के साथ जुड़ कर शहर के विद्यार्थी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मना सकेंगे. कोरोना संक्रमण काल में विद्यार्थी अपने स्कूल और शिक्षक से दूर हैं. ऐसे में प्रभात खबर विद्यार्थियों को अपने शिक्षक से अपनी भावना साझा करने का मौका देगा. अपने प्रिय शिक्षक के प्रति विद्यार्थी अपना सम्मान, स्नेह और भावना स्लोगन और ग्रीटिंग कार्ड के जरिये साझा कर सकेंगे. शिक्षक तक पहुंचायें अपने ग्रीटिंग कार्ड शिक्षक दिवस के मौके पर प्रभात खबर ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे.
नियम : विद्यार्थी अपने शिक्षक तक खुद से तैयार किये गये ग्रीटिंग कार्ड पहुंचा सकेंगे. ग्रीटिंग कार्ड में भावनाएं, शुक्रिया संदेश आदि लिख कर या चित्र बना कर साझा कर सकते हैं. प्रतिभागियों को ग्रीटिंग कार्ड की फोटो और स्कैन कॉपी प्रभात खबर के वाट्सएेप नंबर पर भेजनी होगी. स्लोगन के जरिये भावना कर सकेंगे साझाप्रतिभागी स्लोगन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी भावनाएं शिक्षक तक पहुंचा सकेंगे.
नियम : प्रतिभागी को अपना स्लाेगन कम से कम दो पंक्तियों में लिख कर वाट्सएेप नंबर पर भेजना होगा. तीन सितंबर तक प्रतियाेगिता में हो सकेंगे शामिलप्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी इंट्री तीन सितंबर तक भेजनी होगी.
अपने स्लोगन और ग्रीटिंग कार्ड प्रतिभागी प्रभात खबर के वाट्सएेप नंबर 9304954239 भेज सकेंगे. चयनित ग्रीटिंग कार्ड और स्लोगन को प्रभात खबर के पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के विशेष अंक में प्रकाशित किया जायेगा.यह देना जरूरी : प्रतिभागी इंट्री के साथ अपना नाम, क्लास, पता और फोन नंबर आवश्यक दें.