Ranchi News : खादी मेला में साल के पहले दिन पहुंचे 25000 लोग

Ranchi News : खादी व सरस मेला में नये साल के पहले दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे. दिनभर भीड़ के बावजूद शाम में काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं, युवक-युवती पहुंचे. लोगों ने जमकर खरीदारी की

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:50 AM

रांची. खादी व सरस मेला में नये साल के पहले दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे. दिनभर भीड़ के बावजूद शाम में काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं, युवक-युवती पहुंचे. लोगों ने जमकर खरीदारी की. साथ ही मेले में होने वाले लाइव कार्यों को ध्यान से देखते नजर आये. महोत्सव में लगभग 20000 टिकट बिके व लगभग 25000 लोगों ने भ्रमण किया.

स्केचिंग का जीवन प्रदर्शन

महोत्सव परिसर में झारखंड पर्यटन विभाग की तरफ से लगाये गये स्टॉल में झारखंड के सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही थी. मेला परिसर में स्केचिंग का जीवन प्रदर्शन किया जा रहा है. कालीन जोन में लोगों द्वारा कालीन बहुत पसंद किया जा रहा है. इरानियन कारपेट की करीब ढाई लाख में बिक्री की जा रही है. लोगों ने चाक पर मिट्टी का बर्तन बनाना भी सीखा. मेला में लगभग दो करोड़ की बिक्री रही.

आज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

राजकीय शोक समाप्त होने के बाद दो दिसंबर से बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता एवं लोगों के मनोरंजन के लिए कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी. जमशेदपुर के विश्व देव महतो एवं उनके दल द्वारा नटुवा नृत्य व जैनब जुबिन एवं दल द्वारा हिंदी गायन की प्रस्तुति की जायेगी. वहीं पांच से नौ आयु वर्ग तथा 10 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए पॉपिंग बैलून एवं सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महोत्सव परिसर में आकर सुबह 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version