crime news : रीडर ने सीएम के कार्यक्रम स्थल की दी थी गलत जानकारी, निलंबित

जांच के बाद ट्रैफिक एसपी ने रीडर के खिलाफ की कार्रवाई, पुलिस लाइन भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 12:33 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ ट्रैफिक एसपी के गोपनीय कार्यालय में पदस्थापित रहे रीडर आरक्षी निर्भय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम स्थल की गलत जानकारी दी थी. कार्यक्रम नामकुम आर्मी मैदान में होना था. लेकिन निर्भय कुमार सिंह ने गलती से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर तैयार ट्रैफिक प्लान की रिपोर्ट में कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान लिख दिया था. इतना ही नहीं, उसने रिपोर्ट तैयार कर ट्रैफिक एसपी से हस्ताक्षर कराने के बाद कार्यक्रम स्थल की गलत जानकारी डीसी, एसएसपी के अलावा अखबारों में प्रकाशित कराने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के पास भेज दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरक्षी निर्भय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. उन्होंने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश में ट्रैफिक एसपी ने लिखा है कि यातायात गोपनीय कार्यालय में पदस्थापित आरक्षी को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान सम्मन कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों के रूट एवं कार्यक्रम स्थल के बारे में रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया था. इसके लिए उसे डिकटेशन भी दिया गया था. इसके बावजूद रिपोर्ट में उसने कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान लिख दिया. जबकि ट्रैफिक एसपी ने रीडर निर्भय कुमार सिंह को बताया था कि कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान से नामकुम आर्मी मैदान किया गया है. ट्रैफिक एसपी ने आगे लिखा है कि कई बार बताने के बावजूद निर्भय कुमार सिंह ने गलत रिपोर्ट तैयार कर मेरे सामने प्रस्तुत किया. इससे स्पष्ट होता है कि निर्भय कुमार सिंह असक्षम एवं लापरवाह पुलिसकर्मी है. ऐसे में लापरवाही और अयोग्यता के लिए निर्भय कुमार सिंह को निलंबित किया गया है. निलंबन की अवधि में वह पुलिस लाइन में रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version