नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास के लिए रैयत आंदोलन को तैयार

रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:49 PM

प्रतिनिधि, खलारी : रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक बुधवार को बड़कीटांड़ में हुई. अध्यक्षता जालिम सिंह ने की. बैठक में मोर्चा के लोगों ने विश्रामपुर के रैयतों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास को लेकर विचार-विमर्श किया. प्रवक्ता रामलखन गंझु ने कहा कि रैयत विस्थापित अपने हक अधिकार को लेकर आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. मांग को लेकर बाहरी लोगों को राजनीति करने की जरूरत नहीं है. मूल रैयत विस्थापित अगर खदान के लिए जमीन देना जानते हैं तो अपना हक अधिकार लेने के लिए प्रबंधन को झुकाना भी जानते हैं. कहा कि फर्जी कागजात बनाकर गैर रैयत, सीसीएल और अंचल की मिलीभगत से नौकरी लेने का प्रयास करेंगे तो मोर्चा, विस्थापित व जनप्रतिनिधि एकजुटता के साथ विरोध करेंगे. मामले को लेकर एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा को भी अवगत कराया है. वहीं विश्रामपुर मुखिया दीपमाला कुमारी, तुमांग मुखिया संतोष कुमार महली, लपरा मुखिया पुतुल देवी ने कहा कि रांची जिला पांचवीं अनुसूची में आता है. ऐसे में खासकर सीसीएल क्षेत्र में खदान विस्तारीकरण में नौकरी, मुआवजा देने संबंधी मामले में प्रबंधन को भी उनका सत्यापन आवश्यक है. संचालन प्रभाकर गंझू ने किया. बैठक में विनय खलखो, जालिम सिंह, नरेश गंझु, विनय खलखो, सोमरा गंझु, संतोष कुमार महली,दामोदर गंझु, सोनू गंझु, किसुन गंझु, किसुन मुंडा बलराम गंझू, रवि उरांव, रवि तुरी, नीलेश गंझू, संजय गंझू, लड्डू सिंह, अनुप सिंह, वीरू सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version