रांची. नामकुम पुलिस ने जमीन कारोबारी मधुसूदन राय उर्फ मधु राय हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पंडरा निवासी मानवेल खलखो, टाटीसिलवे निवासी अशोक सिंह, नामकुम निवासी राज किशोर राय और दीपक कुमार राय शामिल हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, सात गोली, चार मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है. जबकि मृतक मधुसूदन राय का संबंधी मास्टरमाइंड उमेश राय अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उस पर हत्या, डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामले राजधानी के विभिन्न थानाें में दर्ज हैं. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. पांच दिसंबर 2024 को मधुसूदन राय की नामकुम थाना क्षेत्र के रिंग रोड में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस दौरान मुख्यालय डीएसपी-वन अमर कुमार पांडेय तथा नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद मौजूद थे. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी को आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद एसआइटी ने बड़ाकवाली से करीब एक किलोमीटर उत्तर दिशा में जंगल से उक्त हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फरार आरोपी के साथ मिलकर आठ एकड़ जमीन के पुराने विवाद के कारण मधुसूदन राय की हत्या की गयी है. आरोपियों ने उमेश राय के साथ मिलकर मधुसूदन राय की हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. आरोपियों ने बताया कि दीपक कुमार राय एवं राज किशोर राय ने मधु राय की रेकी की थी. रेकी करने के बाद इसकी सूचना अशोक सिंह व उमेश राय काे दी. बाद में उमेश राय व शूटर मानवेल ने मधु राय की हत्या कर दी. हत्या की प्लानिंग सितंबर 2024 से ही बनायी जा रही थी. हत्या मामले का सजायाफ्ता है उमेश राय, शूटर को दी थी दो बाइक : डीआइजी सह एसएसपी ने बताया कि उमेश राय हत्या मामले का सजायाफ्ता है. वह डोरंडा के घाघरा में दो हत्या, अरगोड़ा थाना क्षेत्र में काशीनाथ नायक पर गोली चलाने, डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामलों का आरोपी है. शूटर मानवेल खलखो से जेल में ही उसकी मुलाकात हुई थी. मानवेल को हत्या करने के एवज में दो बाइक दी गयी थी. दोनों बाइकों के लिए 50 हजार रुपये फाइनेंस किया गया था. साथ ही किस्त भरने और मधु राय वाली जमीन पर कब्जा हो जाने के बाद उसमें भी हिस्सा देने की बात कही गयी थी. उमेश राय एवं गिरफ्तार दीपक राय, राज किशोर राय उर्फ गुड्डू राय व अन्य आरोपियों ने मृतक मधुसूदन पर वर्ष 2008 में भी फायरिंग की थी. लेकिन गोली मधुसूदन को न लग कर उसकी पत्नी को लग गयी, जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गयी थी. वर्ष 2016 में भी मधुसूदन पर फायरिंग की गयी थी. इस दौरान भी उनकी जान बच गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है