School Education News : राज्य के 5,879 स्कूलों की मान्यता प्रक्रिया कल से शुरू, 20 मार्च तक करना होगा पूरा
देश में सबसे अधिक बिना मान्यता वाले 5,879 स्कूल झारखंड में संचालित किये जा रहे हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने इन सभी स्कूलों को मान्यता संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिये हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेज दिया है.
रांची. देश में सबसे अधिक बिना मान्यता वाले 5,879 स्कूल झारखंड में संचालित किये जा रहे हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने इन सभी स्कूलों को मान्यता संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिये हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेज दिया है. इसमें स्कूलों को मान्यता संबंधी प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू करने और 20 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं.
स्कूलों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन
शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह की ओर से जिलों को भेजे गये पत्र में स्कूलों की मान्यता को लेकर पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी है. साथ ही जिलों को स्कूलों की मान्यता के लिए 26 दिसंबर तक आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को कहा गया है. कहा गया है कि स्कूलों को ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ के तहत मान्यता लेनी होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विद्यालय 15 जनवरी तक आवेदन जमा कर सकेंगे. शिक्षा विभाग ने इसके लिए पोर्टल(www.rte.jharkhand.gov.in) तैयार किया है. आवेदन के साथ इसके लिए निर्धारित शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा. स्कूलों की ओर से दिये गये आवेदनों की स्क्रूटनी की जायेगी. उसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण के लिए तिथि निर्धारित की जायेगी. निरीक्षण में अगर किसी स्कूल में संसाधन प्रावधान के अनुरूप नहीं पाये जाते हैं, तो इसकी भी जानकारी स्कूल को डीएसइ द्वारा ऑनलाइन देनी होगी.
15 फरवरी तक निरीक्षण रिपोर्ट देनी होगी
जिला शिक्षा अधीक्षक 15 फरवरी तक विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी करेंगे. ऑनलाइन वेरिफिकेशन में सफल स्कूलों के स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट 15 फरवरी तक जारी करने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. निरीक्षण में सफल स्कूलों की मान्यता के लिए आवेदन जिला शिक्षा समिति की बैठक के लिए उपायुक्त को भेजने और असफल स्कूलों का कारण सहित आवेदन लौटाने के लिए जिलों को 20 फरवरी तक का समय दिया गया है.
15 मार्च तक उपायुक्त करेंगे बैठक
स्कूलों की मान्यता को लेकर सभी जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा सिमिति की बैठक होगी. समिति की बैठक 15 मार्च तक करने व इसकी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक के निर्णय अनुरूप स्कूल की मान्यता के लिए सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 20 मार्च तक का समय तय किया गया है. स्कूल पोर्टल से ऑनलाइन मान्यता संबंधित सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है