24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियातू थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

गलत सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने के आरोप में सीआइडी ने की अनुशंसा

रांची़ आचरण सत्यापन पत्र का गलत सत्यापन कर तथ्यों की अनदेखी करने के आरोप में बरियातू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद मंडल, सब इंस्पेक्टर मो आफताब और मुंशी उदयकांत के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. कार्रवाई की यह अनुशंसा सीआइडी ने एक शिकायत के आधार पर मामले में जांच के बाद डीजीपी से की है. मिली जानकारी के अनुसार चिरौंदी निवासी बैद्यनाथ कुमार ने चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए बरियातू थाना में आवेदन दिया था. जब वह सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने के लिए थाना प्रभारी से मिले, तब उन्हें मुंशी उदयकांत से मिलने के लिए कहा गया. मुंशी से मिलने पर उन्होंने कहा कि आपके खिलाफ बहुत केस दर्ज है. इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि इससे पूर्व वह थाना से 2021-2022 और 2022-2023 में चरित्र प्रमाण पत्र बनवा चुके हैं. तब उनसे कहा गया कि सब इंस्पेक्टर मो आफताब जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जांचकर्ता ने अपनी रिपोर्ट में लिख दिया कि बैद्यनाथ कुमार के खिलाफ अपहरण की एक घटना में शामिल होने के आरोप में बरियातू थाना में वर्ष 2016 में एक केस दर्ज है. लेकिन रिपोर्ट में यह नहीं लिखा गया कि केस में अनुसंधान के बाद इस केस को झूठा बताते हुए इसमें फाइनल रिपोर्ट पुलिस अदालत में समर्पित कर चुकी है. पुलिस के इस कारनामे को लेकर गलत सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने के आरोप में सीआइडी मुख्यालय में शिकायत की गयी थी. इस मामले की जांच के दौरान सीआइडी ने पाया था कि पुलिस ने तथ्यों की अनदेखी कर गलत रिपोर्ट तैयार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें