Jharkhand Chamber Election: झारखंड चेंबर के इतिहास में बना रिकॉर्ड, पड़े 2422 वोट

झारखंड चेंबर चुनाव में रिकॉर्ड वोट पड़े हैं. इस बार इस चुनाव में 3570 सदस्यों में से 2422 मत डाले गये. मतदान का प्रतिशत 67. 84 प्रतिशत रहा. चुनाव कराने में पूर्व अध्यक्षों ने सहयोग किया.

By Samir Ranjan | September 12, 2022 9:58 AM
an image

Jharkhand Chamber Election: झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी के लिए दो दिनों के चुनाव के दौरान कुल 3570 सदस्यों में से 2422 मत डाले गये. चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि झारखंड चेंबर के इतिहास में सबसे अधिक 2422 वोट पड़ने से रिकॉर्ड बना है. चुनाव के पहले दिन शनिवार को 610 और दूसरे दिन रविवार को 1812 वोट डाले गये. मतदान का प्रतिशत 67. 84 प्रतिशत रहा. इसके पूर्व, 2017 में सबसे अधिक 2381 वोट पड़े थे. वहीं, पिछले साल 2021 में 3480 में से 1708 मत पड़े थे. वोटिंग प्रतिशत 49.1 प्रतिशत था. ठीक सात बजे मुख्य गेट को बंद करा दिया गया था.

निर्विरोध चुने गये क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के पद में केवल संताल परगना डिवीजन के लिए चुनाव कराया गया. संताल परगना से प्रीतम कुमार गाडिया एवं संजीत कुमार सिंह आमने-सामने थे. दोनों को 21-21 वोट पड़े. इस कारण चुनाव ड्रॉ हुआ. अंतिम निर्णय आना बाकी है. जबकि, अन्य जगहों के लिए केवल एक आवेदन मिला था. नॉर्थ छोटानागपुर डिवीजन से अमित साहू, कोल्हान डिवीजन से नितिन प्रकाश, कोयलांचल से प्रदीप कुमार अग्रवाल, साउथ छोटानागपुर से राजेश कुमार महतो एवं पलामू डिवीजन से संजय कुमार निर्विरोध चयनित कर लिये गये हैं.

कुल 38 कंप्यूटर लगाये गये थे

चुनाव के लिए कुल 38 कंप्यूटर लगाये गये थे. चुनाव में सहयोग के लिए सीए और सीएस के इंटर्नशिप कर रहे बच्चों को लगाया गया था. इसमें आइसीएआइ, रांची के अध्यक्ष प्रभात कुमार, पंकज मक्कड़ एवं आइसीएसआइ, रांची के अध्यक्ष अमन पोद्दार लगे हुए थे.

Also Read: झारखंड के इस गांव में जमीन माफिया की नो एंट्री, पारंपरिक हथियार से लैस ग्रामीणों ने सुनाया फैसला

चुनाव कराने में पूर्व अध्यक्षों ने सहयोग किया

चुनाव अच्छे तरीके से कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष रतन मोदी, केके साबू, रंजीत गाड़ोदिया, बिनोद जैन एवं चेंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा लगे हुए थे.

…तो मजबूरन फोर्स बुलाना पड़ेगा
चुनाव सुबह नौ बजे से शुरु हो गया था. दोपहर 12. 05 बजे वोटरों को चेंबर भवन में प्रवेश करने में परेशानी हो रही थी, तो चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने माइक से एनाउंस किया कि आपलोग रास्ता दें, वरना मजबूरन मुझे फोर्स बुलाना पड़ेगा. यही नहीं, इसके बाद भी कई बार एनाउंस करना पड़ा कि रास्ता दें, वरना वोटर बिना वोट दिये वापस चले जायेंगे.

तेज बारिश के बाद भी दिखा उत्साह

चेंबर चुनाव को लेकर सुबह से गहमागहमी दिखी. इसी बीच कई बार रुक-रुक बारिश हो रही थी, लेकिन प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ.

सांसद महुआ माजी और महेश पोद्दार ने भी दिया वोट
पूर्व सांसद महेश पोद्दार दोपहर 1.36 बजे वोट देने पहुंचे थे. वहीं, इसके बाद राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी वोट दिया. सांसद महुआ माजी ने कहा कि सरकार और झारखंड चेंबर के बीच तालमेल बनाने की कोशिश करूंगी.

चुनाव में कई प्रोफेशनल थे

चुनाव में कई प्रोफेशनलों ने भी भाग्य आजमाया. इसमें डॉ अभिषेक कुमार रामाधीन, सीएस बिनोद कुमार बक्शी, वकील सुनील अग्रवाल, इनकम टैक्स वैल्यूअर शैलेंद्र सुमन के साथ-साथ कई वकील और प्रोफेशनलों ने भी चुनाव लड़ा था. महिला उम्मीदवारों में ज्योति कुमारी और सोनी मेहता ने चुनाव लड़ा था.

Also Read: Jharkhand Tourism: सिंदरी का Seven Lake कभी था आकर्षक पर्यटन स्थल, अब घने जंगल में हो रहा तब्दील

रूक-रूक लगता रहा जाम

चेंबर चुनाव को लेकर चेंबर भवन के बाहर काफी भीड़ हो गयी थी. इस कारण सड़कों पर रूक-रूक दिन भर जाम लगता रहा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क क्लियर कराने में लगे हुए थे.

कई पूर्व अध्यक्ष संभाले हुए थे कमान
चेंबर चुनाव में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए कई पूर्व अध्यक्ष कमान संभाले हुए थे. इनमें पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी, विनय अग्रवाल, दीपक मारू, प्रवीण जैन छाबड़ा, मनोज नरेडी, सज्जन सर्राफ आदि लगे हुए थे. वहीं, प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान देने के लिए पूरे दिन खड़े रह कर मतदान के लिए आग्रह करते दिखे.

किस साल कितना मतदान

साल : मतदान
2011 : 1350
2012 : 1717
2013 : 1750
2014 : 1842
2015 : 1649
2016 : 2117
2017 : 2381
2018 : 1955
2019 : 2100
2020 : चुनाव नहीं
2021 : 1708
2022 : 2422

Exit mobile version