झारखंड में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट देश से ज्यादा

झारखंड में कोरोना संक्रमिताें के ठीक होने की दर देश की तुलना में 14.5 फीसदी ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार रात नौ बजे जारी बुलेटिन की मानें, तो देश में कोरोना का रिकवरी रेट 52.80 प्रतिशत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 3:57 AM

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमिताें के ठीक होने की दर देश की तुलना में 14.5 फीसदी ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार रात नौ बजे जारी बुलेटिन की मानें, तो देश में कोरोना का रिकवरी रेट 52.80 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में 67.30 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होनेवालों का आंकड़ा 6.57 फीसदी बढ़ गया है.

शनिवार को राज्य का रिकवरी रेट 60.73 प्रतिशत था. विशेषज्ञों का कहना है कि यही रफ्तार रही, तो जल्द ही झारखंड कोरोना को नियंत्रित करनेवाला अग्रणी राज्य बन जायेगा. राज्य में अब तक 2,097 संक्रमित मिले हैं. वहीं, स्वस्थ होने वालों की संख्या 1406 हो गयी है.

70 नये संक्रमित मिले, इनमें रांची का एक : झारखंड में रविवार को कोरोना के कुल 70 नये मामले सामने आये हैं. इनमें पू सिंहभूम से 13, देवघर से 11, गोड्डा, गुमला व बोकारो से सात-सात, गिरिडीह से छह, धनबाद से पांच, हजारीबाग से चार, रांची, रामगढ़, कोडरमा व प सिंहभूम से दो-दो और खूंटी व साहिबगंज से एक-एक नये मरीज मिले हैं.

इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 2,097 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, राज्य में एक्टिव केस संख्या 680 है. रांची में मिले दो नये संक्रमित पहले से ही रिम्स में भर्ती हैं. इनमें से एक लोवाडीह का रहनेवाला है, जबकि दूसरा गिरिडीह का रहनेवाला है.

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version