14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : महिला अध्ययन एवं लिंग संवेदनशील विषय पर रिफ्रेसर कोर्स

रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेन्टर (एमएमटीटीसी ) में महिला अध्ययन एवं लिंग संवेदनशीलता विषय पर ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स का संचालन किया जा रहा है.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेन्टर (एमएमटीटीसी ) में महिला अध्ययन एवं लिंग संवेदनशीलता विषय पर ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स का संचालन किया जा रहा है. दो दिसंबर तक चलनेवाले इस कोर्स में गुरुवार को दिल्ली विवि की प्राध्यापिका डॉ शुभ्रा परमार ने कहा कि देश की स्वतंत्रता से लेकर वर्तमान में भारत के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई, अहिल्याबाई होलकर, झलकारी बाई, रानी चिनम्मा, सरोजिनी नायडू, कस्तूरबा गांधी, कमला देवी चट्टोपाध्याय, फूलो झानो सहित अनेक वीरांगनाओं का उदाहरण देते हुए उनके बहुमूल्य योगदान की चर्चा की. साथ ही वर्तमान समय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, निर्मला सीतारमण, सुमन कुमारी, सुनीता विलयम्स, सलीमा टेटे, मनु भाकर, मेरी कॉम सहित अनेक महिलाओं का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है. इस अवसर पर रांची विवि स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, बेंगलुरू के कुमार लोहित, अनंदा कॉलेज, हजारीबाग के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ ललिता राणा ने भी अपने विचार रखे. आगंतुकों का स्वागत डॉ सुदेश कुमार साहू ने संचालन डॉ रीता कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सोनी कुमारी तिवारी ने किया. कार्यक्रम में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात आदि राज्यों से कुल 78 प्रतिभागी शामिल हैं.

रांची विवि : एमबीबीएस की तीन परीक्षा दिसंबर में होगी

रांची विस्वविद्यालय अंतर्गत सेकेंड प्रोफेशनल एमबीबीएस सप्लिमेंटरी परीक्षा तीन दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक होगी, जबकि थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट-01 (न्यू व ओल्ड) सप्लीमेंटरी परीक्षा दो से 11 दिसंबर 2024 तक होगी तथा थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट-02 (न्यू व ओल्ड) सप्लीमेंटरी परीक्षा तीन से 16 दिसंबर 2024 तक होगी. रिम्स के विद्यार्थियों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी.

पीजी मनोविज्ञान की कक्षाएं आज से

रांची विवि अंतर्गत पीजी मनोविज्ञान विभाग में सेमेस्टर-01 (सत्र 2024-26) की कक्षाएं 22 नवंबर 2024 से आरंभ होंगी. विभागाध्यक्ष डॉ परवेज हसन ने सभी विद्यार्थियों को दिन के 11 बजे से आयोजित इंडक्शन मीट में शामिल होने का निर्देश दिया है. यह जानकारी डॉ आभा एक्का ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें