तीन योजना का लाभ ले सकते हैं ग्रामीण : प्रकाश

रोहिणी परियोजना विस्तारीकरण को लेकर प्रबंधन ने विस्थापित ग्रामीणों के साथ बैठक की. परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने अध्यक्षता की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:04 PM
an image

रोहिणी परियोजना विस्तारीकरण को लेकर प्रबंधन ने विस्थापित ग्रामीणों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, खलारी रोहिणी परियोजना विस्तारीकरण को लेकर प्रबंधन ने विस्थापित ग्रामीणों के साथ बैठक की. परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने अध्यक्षता की. महाप्रबंधक ऑपरेशन केके झा, एलएंडआर अधिकारी निशंक प्रकाश, मैनेजर दीपक कुमार उपस्थित थे. पीओ ने खदान विस्तारीकरण को लेकर ग्रामीणों को कई जानकारियां दी. बताया कि रोहिणी परियोजना में दस मिलियन के लिए सेक्शन नाइन लगा दिया गया है. इसलिए अब नौकरी मुआवजा की प्रक्रिया तेज होगी. वहीं, एलएंडआर अधिकारी निशंक प्रकाश ने परियोजना विस्तारीकरण को लेकर प्रबंधन के कार्य योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दस मिलियन की परियोजना का कोल मंत्रालय से अप्रूवल मिल गया है और अब नौकरी मुआवजा देने के लिए प्रक्रिया शुरू होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण तीन योजना का लाभ ले सकते हैं. इसमें आरएंडआर पॉलिसी, लार एक्ट कम्प्नशेसन, एनवोटिजी के बारे में जानकारी दी. साथ ही आरआर साइट के लिए ग्रामीण लिखित आवेदन दें ताकि उसे कोल मंत्रालय में अप्रूवल के लिए भेजा जा सके. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन के काम से संतुष्ट नहीं हैं. प्रबंधन पहले ग्रामीणों की सहमति के साथ सही जगह पर ही समुचित पुनर्वास की व्यवस्था करें तभी प्रबंधन को ग्रामीण भी सहयोग करेंगे. मौके पर मुकद्दर लोहरा, अमृत भोगता, लहसन भोगता, बहुरा मुंडा, रमेशर भोगता, शिवनाथ भोगता, सूरज लोहरा, रवि भोगता, मुरारी मेहता, मनोज भोगता, संतोष भोगता, राजेंद्र गंझू, संतोष मेहता, कृष्णा भोगता, मुकेश भोगता सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version