रांची : 36.29 करोड़ से बनना था क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, एस्टीमेट बढ़ कर हुआ 76 करोड़
इधर, पुरानी एजेंसी ने रिम्स प्रबंधन को बिल्डिंग का 20 फीसदी कार्य पूरा करने के लिए नौ करोड़ का प्रस्ताव दिया था, जिस पर शासी परिषद में सहमति नहीं बन पायी थी.
रांची : रिम्स परिसर में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का भवन 36.29 करोड़ में बनाना था, लेकिन इसका एस्टीमेट बढ़ कर अब 76 करोड़ के करीब पहुंच गया है. फिर से इसका डीपीआर बनाया गया है. इसमें पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि के रूप में 39.50 करोड़ रुपये जोड़े गये हैं. ज्ञात हो कि बिल्डिंग का 80 फीसदी काम हो गया है. 20 प्रतिशत काम बाकी है. इसके अलावा आंतरिक सज्जा का काम होना है. गौरतलब है कि वर्ष 2014 में भवन निर्माण विभाग ने इसका काम शुरू कराया था. इसके लिए रिम्स फुटबॉल ग्राउंड के पास करीब तीन एकड़ जमीन चिह्नित की गयी थी.
एजेंसी को दो साल में बिल्डिंग तैयार कर रिम्स को हैंडओवर करना था, लेकिन 10 साल बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इधर, पुरानी एजेंसी ने रिम्स प्रबंधन को बिल्डिंग का 20 फीसदी कार्य पूरा करने के लिए नौ करोड़ का प्रस्ताव दिया था, जिस पर शासी परिषद में सहमति नहीं बन पायी थी. जीबी ने बिल्डिंग का अधूरा कार्य पूरा करने के साथ-साथ आंतरिक साज-सज्जा व उपकरण लगाने के लिए पूर्ण प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया था. फर्नीचर, बेड के अलावा एजेंसी को मॉड्यूलर ओटी भी तैयार करना होगा.
Also Read: पढ़ाई छोड़ लड़ाई में व्यस्त हैं रिम्स के विद्यार्थी, फाइनल परीक्षा दो माह बाद