झारखंड के स्कूल व कॉलेज में अब ऑनलाइन जमा होंगे पंजीयन व परीक्षा शुल्क

शुल्क के लिए विद्यार्थियों से ली गयी राशि छात्र विकास कोष के बैंक खाते से जैक के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जायेगी. इसके अलावा किसी भी अन्य माध्यम से पंजीयन व परीक्षा शुल्क की राशि जमा नहीं ली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2024 3:56 AM

रांची : झारखंड के स्कूल और कॉलेज में अब विद्यार्थियों के पंजीयन और परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क ऑनलाइन लिये जायेंगे. इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने सभी डीइओ को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि जैक द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क की राशि चालान के माध्यम से नगद बैंक में जमा की जाती है. वित्तीय नियम के आलोक में सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन भी ऑनलाइन डिजिटल मोड (आरटीजीएस/एनइएफटी) में किया जाना आवश्यक है. विद्यालयों को अब विद्यार्थियों से लिया जानेवाला शुल्क स्कूलों के छात्र विकास कोष के बैंक खाते में लेने का निर्देश दिया गया है.

छात्र विकास कोष के खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर होगी राशि :

प्रधानाध्यापक शुल्क जमा करने के लिए चालान जैक की वेबसाइट पर ऑनलाइन जेनरेट करेंगे. शुल्क के लिए विद्यार्थियों से ली गयी राशि छात्र विकास कोष के बैंक खाते से जैक के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जायेगी. इसके अलावा किसी भी अन्य माध्यम से पंजीयन व परीक्षा शुल्क की राशि जमा नहीं ली जायेगी. डीइओ को सभी स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य को इस आदेश से अवगत कराने व इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है.

Also Read: झारखंड के इस सरकारी स्कूल में बेंच-डेस्क का घोर अभाव, 340 स्टूडेंट्स जमीन पर बैठकर पढ़ने को हैं मजबूर
बैंक अधिकारियों के साथ हुई बैठक : 

इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने अलग-अलग बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की है. इस संबंध में स्कूलों का भ्रमण कर जानकारी ली गयी है. राज्य में वर्तमान में स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों से पंजीयन व परीक्षा शुल्क की नगद राशि ली जाती है. प्रधानाध्यापक या संबंधित शिक्षक अपने पास राशि जमा रखते हैं. बाद में शिक्षक राशि जैक के बैंक खाता में जमा करते हैं.

बच्चों से अधिक राशि लेने की शिकायत : 

परीक्षा और पंजीयन शुल्क नगद जमा लिये जाने के कारण विद्यार्थियों से तय राशि से अधिक शुल्क लेने की शिकायत मिलती है. अब सीधे छात्र विकास कोष में राशि जमा होगी. इस कारण अब स्कूल तय राशि से अधिक शुल्क नहीं ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version