झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) की ओर से राज्य मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए द्वितीय चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू हो गई है. इसमें यूजी नीट-2022 के वैसे सफल अभ्यर्थी जो पहले चरण की काउंसेलिंग से चूक गये थे, वे छह नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे.
Also Read: Twitter Blue Tick होल्डर को हर माह देने होंगे 08 डॉलर, झारखंड के कई यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
प्राप्त आवेदनों के आधार पर द्वितीय चरण के लिए राज्य मेधा सूची आठ नवंबर को जारी की जायेगी. इसमें शामिल अभ्यर्थी ही नौ से 13 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. 14 नवंबर को विद्यार्थी अपने च्वाइस फिलिंग में बदलाव या सुधार कर सकेंगे. वहीं, 17 नवंबर को विद्यार्थियों का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थी सीट अलॉटमेंट लेटर, प्रशस्ति पत्र और अन्य दस्तावेज के साथ चिह्नित मेडिकल कॉलेज में 21 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. दस्तावेज जांच व नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन होगी.
Also Read: Jharkhand: रिटायरमेंट के बाद कोलकर्मियों के इलाज पर संकट
च्वाइस फिलिंग में ज्यादा से ज्यादा कॉलेज करें चिह्नित
जेसीइसीइबी की सहायक परीक्षा नियंत्रक रंजीता हेम्ब्रम ने कहा कि काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल हो रहे अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग में ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों को चिह्नित कर सकते हैं. विद्यार्थी एमबीबीएस के अलावा बीडीएस व बीएचएमएस कोर्स को भी च्वाइस में शामिल कर सकते हैं. इससे सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी.
नये आवेदकों को देना होगा शुल्क
द्वितीय चरण की मेडिकल काउंसेलिंग में नये आवेदक को आवेदन व रजिस्ट्रेशन शुल्क के अलावा काउंसेलिंग शुल्क देना होगा. जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी-1 व बीसी-2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये और काउंसेलिंग शुल्क 1000 रुपये तय है. वहीं, एससी-एसटी, महिला अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपये और काउंसेलिंग शुल्क 500 रुपये देना होगा. दिव्यांग अभ्यर्थी से केवल काउंसेलिंग शुल्क 500 रुपये लिया जायेगा.