रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में सभी सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. विवि ने रजिस्ट्रेशन शुल्क 3000 रुपये निर्धारित किया है. शुल्क सात जनवरी तक विवि द्वारा दिये गये लिंक पर जमा करना है. साथ ही शुल्क प्राप्ति रसीद ई-मेल तथा गूगल फॉर्म पर भेजना है. इसमें शोधार्थी का नाम, निबंधन संख्या/आवेदन संख्या व शाखा का नाम लिखना जरूरी है. संस्थान द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है.
हार्ड कॉपी विवि में जमा करनी होगी
मिली जानकारी के अनुसार हार्ड कॉपी विवि में जमा करनी होगी. इसके अलावा सत्र 2024-25 में नामांकित शोधार्थी को सुपरवाइजर आवंटन के लिए सात जनवरी तक आवेदन करना है, जबकि हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट से 10 जनवरी तक विवि में जमा करना है. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने संबंधित दिशानिर्देश जारी किये हैं. इसका सबको पालन करना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है