रांची़ वर्ष 2026 के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों का पंजीयन फाॅर्म तथा कक्षा 11वीं की परीक्षा का फाॅर्म 30 नवंबर से ऑनलाइन भरा जायेगा. इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. जैक के सचिव की ओर से जारी सूचना के मुताबिक राज्य के सभी कोटि के प्लस-टू विद्यालयों, इंटर महाविद्यालयों के सत्र 2024-2026 के वार्षिक इंटर परीक्षा में शामिल होनेवाले नियमित व स्वतंत्र छात्र-छात्राओं का पंजीयन आवेदन पत्र व कक्षा 11वीं की परीक्षा का ऑनलाइन फाॅर्म 30 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक विलंब शुल्क रहित जमा किया जा सकेगा. वहीं विलंब शुल्क सहित 17 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा. ऑनलाइन या आरटीजीएस/एनइएफटी के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: 18 दिसंबर व 23 दिसंबर है. कहा गया है कि कक्षा 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. जिन छात्र-छात्राओं के पंजीयन की अवधि अधिकतम तीन वर्ष समाप्त हो चुकी हो, अर्थात जिनका पंजीयन वर्ष 2021 (सत्र 2020-2022) या उससे पूर्व का हो, उन्हें नये सिरे से पुन: पंजीयन कराना अनिवार्य होगा तथा उन्हें कक्षा 11वीं की परीक्षा, 2024 में शामिल होना आवश्यक होगा. कक्षा 11वीं की परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण होने के बाद ही ऐसे छात्र-छात्रा इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए पात्र होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है