रांची : कोरोना वायरस को लेकर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में नियमित ऑपरेशन (रूटीन सर्जरी) पर रोक लगा दी गयी है. रिम्स प्रबंधन ने स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के पत्रांक संख्या Z28015/01/2020 का हवाला देते हुए अगले आदेश तक सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन करने का आदेश ही जारी किया है. ऐसे में नियमित सर्जरी पर सोमवार से रोक लग जायेगी. डॉक्टरों को लगेगा कि मरीज का ऑपरेशन करना अति आवश्यक है, तभी वह अॉपरेशन करेंगे. उधर, शनिवार को आदेश जारी करने से पहले रिम्स में ऑपरेशन की संख्या कम थी.
सर्जरी विभाग में पहले जहां प्रतिदिन आठ बड़े ऑपरेशन होते थे, शनिवार को दो आॅपरेशन ही हुए. यही हाल हड्डी, शिशु सर्जरी, सीटीवीएस, कैंसर व यूरोलॉजी विभाग का रहा. वार्ड में भर्ती मरीजों को डॉक्टर जल्दी से जल्दी ऑपरेशन कर घर भेजने की योजना बनाते दिखे. भर्ती मरीजों को अप्रैल में आने को कहा गया. डॉक्टरों का मानना है कि वर्तमान में आनेवाले मरीजों को भर्ती कर रखा जाता है, तो उनकी ट्रैवल हिस्ट्री होगी. इससे कोराना के संक्रमण का खतरा होगा. ऐसे में जिस मरीज को तत्काल सर्जरी की जरूरत नहीं है, उसको दवा देकर छोड़ना ही उपयुक्त है.
डॉक्टरों को लगेगा कि मरीज का ऑपरेशन अति आवश्यक है, तभी वह अॉपरेशन करेंगे
लालू प्रसाद से मिलने पर लगी राेक
रांची : चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलनेवालों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. लालू सहित राज्य के सभी जेल में बंद कैदियों से मिलनेवालों पर दो दिन पहले से रोक है. इसी के मद्देनजर शनिवार को लालू प्रसाद से लोग नहीं मिल पाये. शनिवार सुबह से ही लालू से मिलने के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा, लेकिन उनको गेट पर ही रोक दिया गया. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका स्वास्थ्य पहले की तरह सामान्य है. शुगर में उतार-चढ़ाव होता है, तो इंसुलिन का डोज घटा-बढ़ा दिया जाता है.
डॉक्टर व नर्सों में बांटा गया 1500 एन-95 मास्क
कोरोना वायरस को लेकर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को रिम्स प्रबंधन ने पर्याप्त मास्क उपलब्ध करा दिया है. जानकारी के अनुसार, 1500 एन-95 मास्क वितरित किया गया. एन-95 मास्क के अलावा थ्री लेयर मास्क भी वितरित किया गया.