11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के कारकेड का किया गया रिहर्सल, सड़क जाम से परेशान रहे लोग

15 मिनट में ओटीसी ग्राउंड पहुंचा कारकेड

वरीय संवाददाता, रांची. प्रधानमंत्री के रांची आगमन और ओटीसी मैदान से लेकर न्यू मार्केट चौक तक रोड शो को लेकर शनिवार की शाम प्रधानमंत्री के कारकेड का रिहर्सल किया गया. कारकेड का रिहर्सल एयरपोर्ट से हिनू चौक, हिनू चौक से एचइसी गेट और अरगोड़ा चौक होते हुए कटहल मोड़ और वहां से पंडरा बाजार होते हुए ओटीसी ग्राउंड और यहां से न्यू मार्केट चौक तक किया गया. प्रधानमंत्री का कारकेड करीब 15 मिनट में ओटीसी ग्राउंड पहुंचा. इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आइपीएस अधिकारी से लेकर सेक्टर अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. रिहर्सल के दौरान सीनियर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ भी किया गया. एक घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग : कारकेड के रिहर्सल के दौरान मार्ग में एक ओर से गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया गया था. जबकि दूसरी ओर से आवागमन जारी था. एक मार्ग पर आवागमन बंद कर देने और दूसरे मार्ग में आवागमन चालू होने से एक मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक बढ़ गया. इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं कारकेड के मार्ग में वाहनों का प्रवेश बंद करने की वजह से मुख्य मार्ग से कनेक्टेड गलियां में भी जाम की स्थिति हो गयी. सबसे अधिक जाम रातू रोड मार्ग और पिस्का मोड़ के पास रहा. कारकेड के रिहर्सल के दौरान जाम रातू की सीमा तक पहुंच गयी थी. इसके अलावा हरमू रोड में भी जाम की स्थिति रही. इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालक जाम में फंसे रहे. कारकेड के रिहर्सल के बाद वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ. लेकिन लोग जाम में एक घंटे तक फंसे रहे. स्थानीय लोगों के अनुसार उन्हें पूर्व से कारकेड के रिहर्सल और रूट बंद करने की सूचना नहीं दी गयी थी. इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें