10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

College News : डोरंडा कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर ब्रोशर का विमोचन

डोरंडा कॉलेज में आइसीएसएसआर प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के ब्रोशर का विमोचन गुरुवार को प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा व आयोजित समिति द्वारा किया गया.

रांची (वरीय संवाददाता). डोरंडा कॉलेज में आइसीएसएसआर प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के ब्रोशर का विमोचन गुरुवार को प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा व आयोजित समिति द्वारा किया गया. इस ब्रोशर में सेमिनार का थीम, कार्यक्रम की रूपरेखा, मुख्य वक्ताओं की सूची और अन्य प्रमुख जानकारी दी गयी है. सेमिनार 11 व 12 जनवरी 2025 को कॉलेज में आयोजित किया जायेगा. इसमें भारतीय ज्ञान परंपरा: एक प्राच्य पुनर्जागरण विषय पर दो दिवसीय व्यापक चर्चा और विचार विमर्श होगा. इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद थे.

मारवाड़ी कॉलेज में आज मेगा प्लेसमेंट ड्राइव

मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल और अनुदीप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 22 नवंबर को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कॉन्सेंट्रिक्स, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, विस्ट्रॉन, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, निंबस, आयोदा, आइपियन इंफोटेक जैसी कंपनियां विद्यार्थियों का चयन करेंगी. इसमें मुख्य रूप से अनुदीप फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थी और कॉलेज में पढ़ने वाले यूजी, पीजी और फाइनल ईयर व पासआउट विद्यार्थियों को फॉर्मल यूनिफाॅर्म व सीवी के साथ आमंत्रित किया जा रहा है. सभी विद्यार्थियों को सुबह 9.45 से 10.15 बजे तक विवेकानंद सभागार में रिपोर्ट करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें