ranchi news : सीसीएल अधिकारी के उपन्यास ओडिशी ऑफ डेज का विमोचन
ranchi news : सीसीएल के उप प्रबंधक मयंक कश्यप के उपन्यास ओडिशी ऑफ डेज का विमोचन हुआ.
रांची़ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि उपन्यास समाज का प्रतिबिंब होता है. इसमें समाज में होनेवाली घटनाओं का जिक्र होता है. यह समाज को दिशा देने का काम करता है. समाज में आयी विकृतियों से अवगत कराता है. नशा आज समाज की सबसे बड़ी समस्या होती जा रही है. किसी भी चीज का नशा समाज को कमजोर करता है. यह राष्ट्र की प्रगति को रोकता है. इसके पीछे कई अंतरराष्ट्रीय ताकतें भी सक्रिय रहती हैं. श्री हरिवंश रविवार को राजधानी के एक होटल में सीसीएल के उप प्रबंधक मयंक कश्यप के उपन्यास ओडिशी ऑफ डेज के विमोचन समारोह में बोल रहे थे. श्री हरिवंश ने कहा कि आज नैतिक मूल्योंं का पतन हो रहा है. जिन नैतिक मूल्योंं के कारण भारत ने गुलामी के बाद भी अपनी संस्कृति और सभ्यता नहीं छोड़ी, वह आज पीछे छूट रहा है. युवा भटक रहे हैं. संस्कार के साथ ज्ञान नहीं मिल रहा है. यह केवल सरकार के भरोसे नहीं हो सकता है. इसकी शुरुआत घरोंं से करनी होगी, तभी नये भारत की कल्पना पूरी हो सकती है.
उपन्यास लिखना कठिन काम
विकास भारती के पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि उपन्यास लिखना कठिन काम है. उपन्यास तभी लिखा जाता है, जब वह वैसा जीवन जीता है या गंभीरता से महसूस करता है. इसमें एक चित्रण होती है. उसके लिए लेखक को नोबेल के कैरेक्टर में घुसना पड़ता है. सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि खनन करनेवाली कंपनी में लेखक का होना गर्व की बात है. आज इस नोबेल लेखक की गूंज पूरी कोल इंडिया में है. इससे कंपनी की प्रतिष्ठा भी बढ़ती है. इस दौरान अतिथियोंं का स्वागत आलोक गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन डॉ आरके राय ने किया. नोबेल का परिचय डीपीएस की शिक्षिका रही डॉ मृगाक्क्षी आलोक ने कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है