19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : नयी शिक्षा नीति के तहत पुस्तकों का किया जा रहा प्रकाशन : डॉ शांडिल्य

Ranchi News : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के कुलपति कक्ष में पर्यावरण अध्ययन की एक पाठ्य पुस्तक का विमोचन शनिवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने किया.

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के कुलपति कक्ष में पर्यावरण अध्ययन की एक पाठ्य पुस्तक का विमोचन शनिवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने किया. यह पाठ्य पुस्तक डॉ नमिता लाल द्वारा संपादित, अनुशील द्वारा लिखित और पर्यावरण अध्ययन विभाग के सदस्यों (डॉ देबू मुखर्जी, डॉ अमृता लाल, सोनी कुमारी व संदीप प्रसाद) द्वारा तैयार की गयी है. यह पुस्तक नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए लिखी गयी है.

अन्य पुस्तकों का भी प्रकाशन किया जायेगा

इस मौके पर कुलपति ने कहा कि कुछ दिनों के अंतराल पर डीएसपीएमयू में विवि के शिक्षकों द्वारा लिखित कई उपयोगी पुस्तकों का लोकार्पण किया गया है. इन सभी पुस्तकों के प्रकाशन की एक उल्लेखनीय विशेषता यह है कि ये सभी पुस्तकें नयी शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर संबंधित विभागीय शिक्षकों द्वारा लिखी गयी हैं. विवि के पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आनेवाले दिनों में इसी प्रकार की अन्य पुस्तकों का प्रकाशन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें