राहत :एक महीने बाद झारखंड में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में इजाफा, सेमी लॉकडाउन का दिख रहा असर

jharkhand news: झारखंड में लागू सेमी लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. शनिवार को संक्रमितों से अधिक लोग स्वस्थ हुए है जो राहत की खबर है. एक महीने बाद ऐसी स्थिति देखने को मिली है. इससे पहले गत 13 दिसंबर, 2021 को कोराेना संक्रमित मात्र 4 मिले थे, जबकि 14 लोगों ने कोरोना को मात दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 3:56 PM

Coronavirus Update News: झारखंड में सेमी लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. करीब एक महीना बाद राज्य में संक्रमितों से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. शनिवार (15 जनवरी, 2022) को राज्य में 3258 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 3351 लोगों ने कोरोना को मात दी है जो राहत की बात है. हालांकि, शनिवार को राज्य में 7 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वर्तमान में राज्य में 33,089 एक्टिव केस है.

बता दें कि आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने राज्य में कोरोना की रोकथाम को लेकर दूसरी बार सेमी लॉकडाउन की अवधि आगामी 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दी है. इससे पहले गत 3 जनवरी, 2022 को राज्य में सेमी लॉकडाउन लागू की गयी थीं. सेमी लॉकडाउन के कारण ही अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है और स्वस्थ लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

इससे पहले गत 13 दिसंबर, 2021 को राज्य में कोरोना संक्रमित से अधिक उससे स्वस्थ होनेवालों की संख्या थी. इस दिन राज्य में मात्र 4 कोरोना संक्रमित मिले थ, जबकि 14 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए थे. लेकिन, इसके बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी और संख्या 3 से 4 हजार के बीच रहने लगा.

Also Read: एक ही माह में 5.60% बढ़ गयी झारखंड की संक्रमण दर, रांची समेत इन जिलों में मिल रहे सबसे ज्यादा संक्रमित

हालांकि, शनिवार (15 जनवरी, 2022) को राज्य में राहत की खबर आयी. इस दिन राज्य में 3258 नये कोरोना संक्रमित मिले थे. इस तरह से राज्य मेें अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,02,553 पहुंच गयी. वहीं, शनिवार को 3351 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह से राज्य में अब तक कुल 3,64,245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 15 जनवरी को कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5199 पहुंच गयी है. इस तरह से राज्य में एक्टिव केस की संख्या 33,089 पहुंच गयी है.

राज्य में 90.48 फीसदी रिकवरी रेट

झारखंड में कोरोना संक्रमण से रिकवरी होने वालों में सुधार हुआ है. राज्य में 90.48 फीसदी रिकवरी रेट है, जबकि देश में 95.20 फीसदी है. इसके अलावा कोरोना की साप्ताहिक ग्रोथ रेट के तहत झारखंड में 0.93 फीसदी, जबकि देश में 0.45 फीसदी है. कोरोना की साप्ताहिक डब्लिंग रेट के तहत देश में 154.05 दिन और झारखंड में 75.79 दिन है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version