15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, बढ़ेगी कनकनी, जानें मौसम वैज्ञानिकों का पूर्व अनुमान

आज से बढ़ेगी ठंड, 60 तक गिर सकता है पारा, सुबह में धुंध और दिन में आसमान साफ रहेगा

रांची : रांची अौर आसपास के इलाके में 17 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में चार से छह डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. साथ ही हल्की हवा चलने से कनकनी के साथ ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 17 से 19 दिसंबर तक सुबह में धुंध रहने और दिन में आसमान साफ रहेगा. बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा.

कांके का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. बुधवार को अाकाश में बादल छाये रहे. मौसम विभाग के पूर्व के आंकड़ों पर गौर करें, तो 29 दिसंबर 2014 को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. 30 दिसंबर 2018 को 4.6 डिग्री सेल्सियस व 28 दिसंबर 2019 को 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है.

दिसंबर में सबसे अधिक बारिश 2018 में 68.4 मिमी आैर 2019 में 41.3 मिमी रिकाॅर्ड की गयी है. तापमान में गिरावट को देखते हुए चिकित्सकों ने खास कर बुजुर्गों व मॉर्निंग वाॅकर को एहतियात बरतने की सलाह दी है. जबकि बीएयू के पशु विशेषज्ञों ने घर में पशु के आसपास अलाव जलाने व धुआं करने की सलाह दी है. पशु स्थल को प्लास्टिक या फिर तिरपाल से घेरने की भी सलाह दी है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें