गर्मी से राहत, सभी जिलों का पारा 40 से नीचे

झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बादल और बारिश की वजह से राज्य के सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री सेसि नीचे चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 12:36 AM
an image

मुख्य संवाददाता,(रांची).

झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बादल और बारिश की वजह से राज्य के सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री सेसि नीचे चल रहा है. इससे सभी जिलों का पारा 40 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. परिणामस्वरूप लंबे समय से गर्मी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बुधवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसि, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रह सकता है. हवा की गति सामान्य से तेज होगी. तापमान भी 35 से 40 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है. नौ मई को राज्य में कहीं-कहीं तेज गति से हवा चल सकती है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है. इससे राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी में भी 14 मई तक कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

कहां कितना तापमान (डिग्री सेसि में) :

डालनटगंज-38.6, सरायकेला-37.1, चतरा-36.8, बोकारो-36.1, लोहरदगा-35.9, गुमला-35.5, चाईबासा-35.0, रामगढ़-34.8, देवघर-34.7, जमशेदपुर- 34.5, गोड्डा -34.2, हजारीबाग-34.2, रांची -33.8, जामताड़ा-33.7, सिमडेगा-33.5, पाकुड़-33.5, गिरिडीह-33.2, खूंटी-33.2, धनबाद-31.6, साहिबगंज-31.3.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version