झारखंड के कई जिलों में पावर कट और लो-वोल्टेज की समस्या से मिलेगी राहत, बिजली विभाग ने किया ये काम
Jharkhand News : रांचीवासियों को अब पावर कट और लो-वोल्टेज की समस्या से राहत मिल सकती है. लोहरदगा और लातेहार में सबस्टेशन बनाए गए हैं जिससे कि वहां बिजली आपूर्ति हो रही है. पहले बिजली आपूर्ति रांची के हटिया ग्रिड से होती थी.
Jharkhand News: रांचीवासियों को अब बिजली की संकट से राहत मिल सकती है. दरअसल, लोहरदगा-लातेहार 220\132 केवी ग्रिड सबस्टेशन और लोहरदगा 220 केवी डबल संचरण लाइन सोमवार से आरंभ हो गई. इन्हें नेशनल ग्रिड से भी जोड़ दिया गया है. वहीं लातेहार ग्रिड को चंदवा स्थित नेशनल ग्रिड से जोड़ा गया है. इससे लोहरदगा में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सकेगी.
रांची सहित कई अन्य जिलों में मिलेगी अच्छी बिजली
इस सबस्टेशन को नेशनल ग्रिड को जोड़ देने से रांची, लोहरदगा में अबाधित बिजली मिलेगी. ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के एमडी केके वर्मा ने बताया कि लोहरदगा ग्रिड के बन जाने से पूरे लोहरदगा के साथ-साथ गुमला और सिमडेगा की भी बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस ग्रिड के बन जाने से लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हुआ है. पहले लोहरदगा को हटिया ग्रिड(रांची) सब स्टेशन -2 से लगभग 70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाती थी. 220\132 केवी लोहरदगा ग्रिड के आरंभ होने के बाद हटिया ग्रिड सबस्टेशन-दो का ट्रांसफार्मर लोड लगभग कम हो गया है. जिसका फायदा रांची सहित अन्य क्षेत्रों में मिलेगा.
सीएम ने दिया था ट्रांसमिसन लाइन मजबूत करने का निर्देश
केके वर्मा ने बताया कि सीएम ने पूरे झारखंड में ट्रांसमिशन लाइन को मजबूत कर इसकी क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया था. उन्हीं के निर्देश का पालन करते हुए ट्रांसमिशन लाइन की क्षमता बढ़ाई जा रही थी. इसी की परिणाम है कि पिछले तीन महीने से लोड शेडिंग नहीं हुई है. यदि कहीं बिजली कटी भी है तो वह लोकल फाल्ट के कारण कटी है.