10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को होल्डिंग टैक्स में राहत, MLA शिल्पी नेहा तिर्की ने CM हेमंत सोरेन का जताया आभार

विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि रांची नगर निगम द्वारा रांची जिले के अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के होल्डिंग टैक्स में कई गुना वृद्धि कर दी गयी थी जो अव्यावहारिक था, जबकि अनेक अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान काफी कम शुल्क में छात्र-छात्राओं को पढ़ाते हैं.

रांची: मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के होल्डिंग टैक्स में नगर निगम द्वारा की गयी अप्रत्याशित वृद्धि मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सकारात्मक कदम उठाने की सराहना की है. इस संदर्भ में आज गुरुवार को शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की और उनके द्वारा दिये गये निर्देश के लिए आभार जताया.

सीएम हेमंत सोरेन से प्रतिनिधिमंडल ने की थी मुलाकात

विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि रांची नगर निगम द्वारा रांची जिले के अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के होल्डिंग टैक्स में कई गुना वृद्धि कर दी गयी थी जो अव्यावहारिक था, जबकि अनेक अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान काफी कम शुल्क में छात्र-छात्राओं को पढ़ाते हैं. इस संदर्भ में उन्होंने अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की थी और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उन्हें मूल समस्याओं और उसके व्यावहारिक पहलू से अवगत कराया था.

Also Read: हजारीबाग एसीबी ने की कार्रवाई, आंगनबाड़ी सेविका से 7500 रुपये रिश्वत लेते सुपरवाइजर अरेस्ट

सीएम ने विभागीय सचिव को दिया था निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी परेशानियों को रखा था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कदम उठाते हुए विभागीय सचिव को निर्देश दिया था कि वे प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तृत बातचीत कर इस मामले का समाधान निकालें. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री का कदम बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय रहा और इससे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से फादर डेविड खलखो, फादर प्रफुल बाड़ा, फादर विनय टोप्पो, फादर डेविड सन्तान, पादरी सामवेल नाग, पादरी सामवेल भुइयां, फिलीप तिर्की, धनकुबर बाखला, किरण आइन्द, संजय हलधर और राजकुमार नागवंशी शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें