बदला रांची का मौसम, धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश, वज्रपात का अलर्ट, इन जिलों को भी गर्मी से राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने एक तात्कालिक चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा है कि गुमला, हजारीबाग, कोडरमा और रांची जिले में कुछ जगहों पर बादल गरजेंगे. वज्रपात के साथ वर्षा होने की भी प्रबल संभावना है.
Jharkhand Weather Forecast Today: झारखंड में पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं. अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक हो गया था. ऐसे में मौसम विभाग ने सोमवार को एक अच्छी खबर दी है. कहा कि राजधानी रांची, गुमला समेत कम से कम 9 जिलों में वर्षा होने वाली है. मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि वर्षा के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
वज्रपात के साथ वर्षा की प्रबल संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने एक तात्कालिक चेतावनी जारी की, जिसमें कहा कि गुमला, हजारीबाग, कोडरमा और रांची जिले में कुछ जगहों पर अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन होगी. वज्रपात के साथ वर्षा होने की भी प्रबल संभावना है. मौसम केंद्र रांची ने इसके मद्देनजर लोगों को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है.
गिरिडीह, खूंटी, रामगढ़ में भी होगी वर्षा, चलेंगी तेज हवाएं
पहली तात्कालिक चेतावनी जारी करने के थोड़ी ही देर बाद मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी की. इसमें कहा कि गिरिडीह, खूंटी, रामगढ़, बोकारो और पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा हो सकती है. इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा भी चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
वर्षा और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि सभी लोग सावधान और सतर्क रहें. अगर मौसम बिगड़ जाये, तो सुरक्षित जगहों पर शरण ले लें. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण लेने की गलती न करें. पेड़ के साथ-साथ बिजली के खंभों से भी दूर रहें. किसानों को भी खेत में न जाने की सलाह दी गयी है.
Also Read: हीट स्ट्रोक, हीट रैश का खतरा बढ़ा, झारखंड में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने दी ये सलाह
किसानों को खेत में न जाने की सलाह
मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि बहुत जरूरी न हो, तो किसान को खेत में जाने से बचना चाहिए. खासकर जब मौसम बिगड़ गया हो. मौसम सामान्य होने के बाद किसान अपने खेतों में जा सकते हैं. बता दें कि रांची का तापमान 36.6 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच चुका है, जबकि डाल्टेनगंज का 42 डिग्री सेल्सियस. जमशेदपुर का तापमान भी 40 डिग्री से अधिक है.