लापुंग के लतरातू में अक्षय तृतीया पर धार्मिक अनुष्ठान
लतरातू अंबा टोली गांव स्थित मारुति मंगल धाम में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. वहीं पूजा-अर्चना के बाद भंडारा का आयोजन हुआ.
लापुंग. लतरातू अंबा टोली गांव स्थित मारुति मंगल धाम में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. वहीं पूजा-अर्चना के बाद भंडारा का आयोजन हुआ. वहीं धाम परिसर में बजरंगबली की प्रतिमा का दर्शन एवं पूजन हुआ. केंद्रीय अध्यक्ष विक्रम महतो ने कहा कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने की जरूरत है. संगठन सचिव सुमेश कुमार महतो समेत अन्य ने अपनी-अपनी बातें रखीं. मौके पर सचिव मदन कुमार, अमरनाथ भोक्ता, धर्मचंद महतो, बाल किशोर मुंडा, अजीत कुमार, निरंजन गोप, जयप्रकाश उरांव, कामेश्वर बेदिया, रिकेश कुमार, अजय जोगी, संजय कुमार जीतवाहन प्रजापति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है