12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Remal Cyclone Tracker: झारखंड के संताल परगना और कोल्हान में सर्वाधिक असर, छायेंगे बादल, चलेगी तेज हवा

Remal Cyclone Tracker: बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में आए चक्रवाती तूफान रेमल का असर झारखंड के संताल परगना, कोल्हान में भी दिखेगा. दिन भर बादल छाए रहेंगे.

Remal Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी से आ रहे चक्रवाती तूफान रेमल का असर झारखंड पर भी पड़ेगा. इसको लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 27 मई को इसका सबसे अधिक असर संताल परगना और कोल्हान के जिलों में रहेगा.

Remal Cyclone Tracker: झारखंड में दिन भर छाए रहेंगे बादल

भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 26 मई को आधी रात के बाद तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप में तट से टकराया. इसके असर से सोमवार को पूरे राज्य में बादल छाये रहने का अनुमान है.

कोल्हान व संताल परगना में 50-60 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

कोल्हान प्रमंडल और संताल परगना प्रमंडल में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं. यहां बारिश भी हो सकती है. राजधानी रांची व आसपास के इलाकों में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता और आसपास भारी बारिश की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों और कोलकाता व आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना जताई है.

रेमल से प्रभावित हो रहे हैं कोलकाता, हुगली, पूर्वी मेदिनीपुर जिले

विभाग ने बताया कि ‘रेमल’ के तटों पर पहुंचने पर 110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा, जिससे कोलकाता, हावड़ा, हुगली और पूर्व मेदिनीपुर जिले प्रभावित होंगे.

उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना की लोकल ट्रेनें रद्द

चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं हैं. कोलकाता हवाई अड्डे से रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्षेत्रों में आने-जाने वाली कुल 394 उड़ानों का संचालन सोमवार दोपहर तक नहीं होगा.

आज रद्द रहेगी रांची-कोलकाता विमान सेवा

रेमल के असर को देखते हुए सोमवार को कई फ्लाइट्स रद्द रहेंगी. रांची से कोलकाता के लिए इंडिगो की तीन फ्लाइट उड़ान भरती है. फ्लाइट संख्या 6ई2332 रांची-कोलकाता, सुबह 9:30 बजे, फ्लाइट संख्या 6ई6893 रांची-कोलकाता दोपहर 12:25 बजे, फ्लाइट संख्या 6ई7325 कोलकाता-रांची रात 9:15 बजे उड़ान भरती है. सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि रविवार को कोलकाता-रांची के बीच विमान सेवा रद्द रही.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: चक्रवात में तब्दील हुआ ‘रेमल’, भारी वर्षा की चेतावनी, झारखंड में क्या होगा असर

आने वाले 4 दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें IMD अपडेट

Jharkhand Weather Forecast : रांची का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक, दक्षिणी हिस्सों में कल बदलेगा मौसम

Weather Alert: झारखंड के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश-वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें