आज से दिखेगा रेमल का असर : राज्य में छायेंगे बादल, चलेगी तेज हवा
बंगाल की खाड़ी से आ रहे चक्रवाती तूफान रेमल का असर झारखंड पर भी पड़ेगा. इसको लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मुख्य संवाददाता (रांची).
बंगाल की खाड़ी से आ रहे चक्रवाती तूफान रेमल का असर झारखंड पर भी पड़ेगा. इसको लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रशासन को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. 27 मई को इसका सबसे अधिक असर संताल परगना और कोल्हान वाले जिलों में रहेगा. मौसम केंद्र के अनुसार 26 मई को तूफान बांग्लादेश से टकरा रहा है. इसके असर से सोमवार को पूरे राज्य में बादल छाया रह सकता है. कोल्हान और संताल परगना में कभी-कभी हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है. यहां हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी और आसपास के राज्यों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इन इलाकों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है.28 मई से फिर बढ़ेगा तापमान :
28 मई से राज्य में बारिश नहीं होगी. मौसम शुष्क हो जायेगा. इसके बाद तापमान फिर बढ़ने लगेगा. मौसम केंद्र ने अनुमान किया है कि 28 मई के बाद राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि या इससे अधिक होगा. 29 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेसि भी हो सकता है. अधिकतम तापमान भी 28-29 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है. इधर, रविवार को राजधानी सहित राज्य के सभी जिलों का मौसम का मिजाज शुष्क रहा. पलामू प्रमंडल में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है. डालटनगंज और गढ़वा का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से अधिक हो गया है. शेष जिलों का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेसि के बीच रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान भी रविवार को 34.2 डिग्री सेसि रहा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री सेसि के आसपास रहा.आज रद्द रहेगी रांची-कोलकाता विमान सेवा :
बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान रेमल को लेकर रविवार को कोलकाता-रांची के बीच विमान सेवा रद्द रही. वहीं, सोमवार को भी कई फ्लाइटें रद्द रहेंगी. रांची से कोलकाता के लिए इंडिगो की तीन फ्लाइट प्रतिदिन उड़ान भरती है. इनमें फ्लाइट संख्या 6ई2332 रांची-कोलकाता, सुबह 9.30 बजे, फ्लाइट संख्या 6ई6893 रांची-कोलकाता दोपहर 12.25 बजे और फ्लाइट संख्या 6ई7325 कोलकाता-रांची रात 9.15 बजे उड़ान भरती है. ये फ्लाइटें रद्द रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है