हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस को कहानी के रूप में याद किया
जैक इंटर परीक्षा के आर्ट्स संकाय की स्टेट थर्ड और रांची टॉपर दीपाली कुमारी ने 91.6% अंक हासिल किये.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटर परीक्षा में छात्राओं का दबदबा रहा है. आर्ट्स संकाय की स्टेट थर्ड और सिटी टॉपर दीपाली कुमारी ने 91.6% अंक हासिल किये. इंग्लिश में 94, हिंदी में 92, हिस्ट्री में 91, ज्योग्राफी में 96 और पॉलिटिकल साइंस में 85 अंक मिले हैं. लोवाडीह आनंद विहार कॉलोनी की दीपाली ने बताया कि स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल का लाभ मिला. शिक्षक लगातार विषय को याद करने के टिप्स देते थे. मैंने हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस को कहानी की तरह याद किया. इससे घटनाक्रम की तिथि याद करने में मदद मिली. साथ ही शॉर्ट नोट्स बनाये, जिसे पढ़कर घटनाक्रम को दोहराना आसान होता गया. परीक्षा से पहले क्वेश्चन बैंक को हल करने से काफी मदद मिली. बोर्ड परीक्षा में टॉपर बन जाऊंगी सोचा नहीं था. दीपाली के पिता विकास पांडेय गाड़ीगांव में राशन दुकान चलाते हैं, जबकि मां प्रतिभा पांडेय गृहिणी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है