रिमोट वोटिंग : देश में कहीं से कर सकेंगे वोटिंग, घर जाने की नहीं होगी मजबूरी, चुनाव आयोग का ये है प्लान
भारत निर्वाचन आयोग ने रोजगार, शिक्षा या अन्य कारणों से गृह नगर से देश में दूसरी जगह पर रह रहे नागरिकों को रिमोट वोटिंग की सुविधा देने पर काम शुरू किया है. इससे देश में कहीं से भी अपने गृह/मूल निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान करना संभव होगा.
Jharkhand News: देश में अब कहीं से वोटिंग की जा सकेगी. प्रवासी मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. इससे घर से बाहर रह रहे वोटरों को चुनाव के वक्त घर आने की मजबूरी नहीं होगी. वे वहीं से वोट कर सकेंगे. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे से विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिये बहु-निर्वाचन क्षेत्र प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर आयोग की तकनीकी विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.
रिमोट वोटिंग की सुविधा देने पर काम शुरू
भारत निर्वाचन आयोग ने रोजगार, शिक्षा या अन्य कारणों से गृह नगर से देश में दूसरी जगह पर रह रहे नागरिकों को रिमोट वोटिंग की सुविधा देने पर काम शुरू किया है. इससे देश में कहीं से भी अपने गृह/मूल निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान करना संभव होगा. प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए वापस अपने गृह राज्य/नगर जाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.
एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान
चुनाव आयोग ने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) विकसित की है. एक रिमोट पोलिंग बूथ से ही 72 निर्वाचन क्षेत्रों तक का मतदान संभव होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने प्रोटोटाइप आरवीएम के प्रदर्शन के लिए राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है, जिसमें उनसे प्रोटोटाइप आरवीएम की कानूनी, प्रक्रियात्मक, प्रशासनिक और प्रौद्योगिक चुनौतियों पर राय जानी जायेगी.