Ranchi news : अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, दो ट्रक सामान, तीन ठेला व चार दोपहिया वाहन जब्त
ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम की टीम ने जाकिर हुसैन पार्क से एकरा मस्जिद तक चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान. इस दौरान दुकानदारों को दोबारा से दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गयी.
रांची. ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम की टीम ने गुरुवार को जाकिर हुसैन पार्क से एकरा मस्जिद तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. शाम चार बजे से सात बजे तक चलाये गये अभियान के दौरान दो ट्रक सामान, तीन ठेला व चार दोपहिया वाहन जब्त किये गये. अभियान के दौरान कचहरी से शहीद चौक के बीच सोफा, झूला सहित कई फर्नीचर जब्त किये गये. वहीं, मेन रोड में नो पार्किंग में लगे चार दोपहिया वाहन को जब्त किया गया. वहीं, कई बंडल कपड़ा भी जब्त किया गया.
कई दुकानों के अस्थायी छज्जे हटाये गये
कई दुकानों के अस्थायी छज्जा को भी हटाया गया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अभियान का विरोध भी किया. इस पर ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि रोड पर यदि सामान रहेगा, तो उसे जब्त किया जायेगा. उसके बाद दुकानदार शांत हो गये. इस दौरान फुटपाथ दुकानदार अपना सामान लेकर भागने लगे. इस दौरान दुकानदारों को दोबारा दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गयी. ऐसा करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी. अभियान में ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी, सार्जेंट, गोंदा व चुटिया ट्रैफिक थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है