किराया पर कार लेना पड़ रहा महंगा, दोगुना किराया तक वसूल रहे वाहन मालिक

लॉकडाउन के दौरान कई लोगों को आकस्मिक स्थिति में एक जगह से दूसरे जगहों पर जाना पड़ रहा है. इसके लिए जब लोग किराया पर वाहन मांग रहे हैं, तो वाहन मालिक मनमाना किराया ले रहे हैं. वाहन देनेवालों ने किराया काफी बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2020 12:07 AM

रांची : लॉकडाउन के दौरान कई लोगों को आकस्मिक स्थिति में एक जगह से दूसरे जगहों पर जाना पड़ रहा है. इसके लिए जब लोग किराया पर वाहन मांग रहे हैं, तो वाहन मालिक मनमाना किराया ले रहे हैं. वाहन देनेवालों ने किराया काफी बढ़ा दिया है. इस कारण लोग परेशान हैं. हाल यह है कि लोगों को दोगुना किराया तक देना पड़ रहा है. मजबूरन लोग बुकिंग करा रहे हैं. सामान्य दिनों में रांची से पटना के लिए लगभग 8,000 रुपये किराया लगता था. अभी लगभग 13 से 15 हजार रुपये तक लग रहा है.

रांची से जमशेदपुर के लिए पहले किराया लगभग 3500 रुपये था, अभी लगभग 6,000 रुपये लग रहे हैं. धनबाद के लिए 4,000 रुपये की जगह 6,000-7,000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. भुवनेश्वर के लिए पहले किराया 10,000 रुपये लगते थे, अब 18 से 20 हजार रुपये तक लग रहे हैं. रांची से डालटेनगंज के लिए 4,000 रुपये की जगह 6,500 से 7,000 रुपये तक वाहन मालिक किराया ले रहे हैं.

यह लगभग किराया है. कई लोग किलोमीटर पर या फिक्स राशि तय कर वाहन बुकिंग करते हैं. यह कीमत अलग-अलग प्रकार के वाहन के अनुसार कम या अधिक भी हो सकते हैं. हरमू रोड निवासी प्रभात मिश्रा कहते हैं कि अभी मजबूरी है, इसलिए अधिक किराया देकर बुकिंग करानी पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version