Ranchi News : केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जायेगी भाजपा की हार की समीक्षा रिपोर्ट
Ranchi News : झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार की समीक्षा रविवार को लगातार दूसरे दिन भी की गयी
रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार की समीक्षा रविवार को लगातार दूसरे दिन भी की गयी. प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान जो बातें निकल कर सामने आयी हैं, अब उससे केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जायेगा.
तीन को दिल्ली में होगी बैठक
तीन दिसंबर को दिल्ली में प्रदेश नेताओं संग बैठक होगी. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. इसमें संगठन के आगे की रूपरेखा तय की जायेगी.
प्रत्याशियों ने हार के कई कारण बताये
दो दिनों तक चली बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भाजपा प्रत्याशियों, प्रमंडल प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ अलग-अलग बैठक की. साथ ही हार के कारणों के संबंध में जानकारी हासिल की. प्रत्याशियों ने हार के कई कारण बतायें हैं. इसमें मुख्य रूप से मंईयां सम्मान योजना, जेएलकेएम का वोट, भितरघात, चुनाव में स्थानीय मुद्दों की अनदेखी और बाहरी नेताओं को टिकट देना शामिल है. बैठक के दौरान प्रदेश से लेकर प्रमंडल स्तर तक के कुछ नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाये गये.
21 प्रत्याशी ही जीत दर्ज कर पाये
विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये थे. इसमें से 21 प्रत्याशी ही जीत दर्ज कर पाये. राज्य की 28 एसटी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का काफी खराब प्रदर्शन रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को छोड़ कर सभी प्रत्याशी चुनाव हार गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है