रांची : कोरोना की रिपोर्ट समय पर देना जरूरी है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सभी उपायुक्तों व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. सचिव ने लिखा है कि ऐसा देखा जा रहा है कि आटीपीसीआर एेप में मैसेज के जरिये रिपोर्ट भेजे जाने का कोई मैकेनिज्म नहीं है.
इस कारण कुछ लोगों को कोविड-19 की रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. इन परिस्थितियों को आसान बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एनआइसी के सहयोग से एक समाधान निकाला है, ताकि जो कोविड-19 टेस्ट कराते हैं उन्हें एसएमएस से रिजल्ट मिल जाये. उसमें प्रिंटआउट कराने का भी ऑप्शन होगा.
उन्होंने 11 अगस्त से एसएमएस सेवा शुरू करने की बात कही है. सचिव ने सभी जिला की आइडीएसपी यूनिट को इस मामले में डिस्ट्रिक्ट इनफॉरमेशन अफसर से जुड़ने का निर्देश दिया है. सचिव ने निर्देश दिया है कि एक निर्धारित फॉरमेट में रिपोर्ट दर्ज की जानी है. जिला आइडीएसपी यूनिट सभी सरकारी व निजी लैब की रिपोर्ट को समाहित करेगी.
इसके लिए जिलों को सुबह 10 बजे से रात अाठ बजे तक हर हाल में रिपोर्ट देनी है और संबंधित को सूचना भी प्रेषित की जानी है. सचिव ने एसएमएस सेवा के लिए दो-तीन लोगों की टीम बनाने का भी सुझाव दिया है.
Post by : Pritish Sahay