Loading election data...

चेक गुम होने का सनहा दर्ज कराया, बावजूद 42 लाख निकालने का प्रयास

ठगी के शिकार व्यक्ति की शिकायत पर अरगोड़ा थाना में केस दर्ज, जांच शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:39 PM

रांची. पुंदाग रोड निवासी राज किशोर साहू की शिकायत पर अरगोड़ा थाना की पुलिस ने नीरज कुमार साहू और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी के आरोप में केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता के अनुसार अशोकनगर स्थित एसबीआइ में उनका बैंक एकाउंट है. उनका दो चेक उनके घर से गुम हो गया था. इसी को लेकर उन्होंने 23 दिसंबर 2018 को अरगोड़ा थाना में सनहा दर्ज कराया था. इसकी जानकारी बैंक को दी गयी थी, क्योंकि दोनों चेक हस्ताक्षर किया हुआ था. करीब चार साल बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि उनके खिलाफ कोर्ट में चेक बाउंस का केस उनके भतीजे नीरज कुमार साहू ने दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार उन्हें इस बात की आशंका है कि नीरज कुमार साहू ने उनके घर से उक्त चेक की चोरी करने के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक हरमू ब्रांच से मैनेजर और कर्मचारी के सहयोग से 42 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया था. जब चेक से पैसा क्लियर नहीं हुआ, तब उसने चेक बाउंस का केस कोर्ट में दर्ज कराया है. अब पुलिस केस के अनुसंधान के दौरान यह जानने का प्रयास कर रही है कि मामले में कौन सही है. कहीं यह पूरा मामला लेन-देन के विवाद का तो नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version