Republic Day 2022: रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस की क्या है तैयारी, डीसी ने दिये ये निर्देश

Republic Day 2022: रांची के उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने गणतंत्र दिवस को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 5:25 PM

Republic Day 2022: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां चल रही हैं. आज शुक्रवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेन्द्र झा ने मोरहाबादी मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस क्रम में उपायुक्त नीलांबर पीतांबर पार्क पहुंचे और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया.

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी का जायजा

रांची के उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने गणतंत्र दिवस को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. एक तरफ जहां कोरोना को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान व्यवस्था करने को कहा, वहीं नीलांबर पीतांबर पार्क सौंदर्यीकरण को लेकर भी निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड के मॉडल स्कूलों के बच्चे बनेंगे स्मार्ट, लैंग्वेज लैब में सिखेंगे अंग्रेजी,CM हेमंत का ये है प्लान
रूट प्लान की तैयारियों का लिया जायजा

रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते हुए रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने अतिथियों एवं आमजनों को लेकर आने-जाने के रूट प्लान की तैयारियों का जायजा लिया. वीआईपी के आगमन के लिए अप्रोच रोड को लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

Also Read: पेट्रोल सब्सिडी योजना: झारखंड में CM-SUPPORTS एप लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर आए कितने आवेदन
कोरोना गाइडलाइंस पालन का निर्देश

रांची डीसी छवि रंजन ने मोरहाबादी मैदान में साफ-सफाई के साथ कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, आपातकालीन मेडिकल किट इत्यादि की सुविधा रखने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने को कहा. आलाधिकारियों द्वारा परेड और परेड पार्टियों के लिए की गयी व्यवस्था का भी जायजा लिया गया.

Also Read: दारोगा लालजी यादव केस: पलामू पहुंची सीआईडी की टीम ने घटना स्थल का लिया जायजा, पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज
नीलांबर-पीतांबर पार्क सौंदर्यीकरण का निरीक्षण

रांची के मोरहबादी मैदान से रांची के उपायुक्त छवि रंजन नीलांबर-पीतांबर पार्क पहुंचे. वहां पार्क सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया. यहां बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version