Jharkhand News, Ranchi News रांची : गणतंत्र दिवस समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जायेगा. इसके लिए 26 जनवरी को यातायात को परिवर्तित किया गया है. इसके तहत कल सुबह शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है. सुबह छह बजे से रात दस बजे तक नो इंट्री रहेगी. शहर के 18 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाया गया है.
वहीं, छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर आ-जा सकेंगे. उपायुक्त आवास की ओर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेनेवाले पदाधिकारी, कोरोना वरियर्स, मीडिया तथा पासधारी वाहनों के अलावा किसी अन्य का प्रवेश पर रोक रहेगी.
मान्या पैलेस की तरफ से स्टेट गेस्ट हाउस तरफ जाना वर्जित होगा. कांके रोड, रातू रोड व रेडियम चाैक की तरफ से बोड़या जानेवाले वाहन करमटोली चौक होकर जायेंगे. हॉटलिप्स से एटीआइ मोड़ तथा सिदो-कान्हू पार्क मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
पिठोरिया व कांके की ओर से अानेवाले वाहन बोड़या, चाईबासा व खूंटी से आनेवाले बिरसा चौक, गुमला व सिमडेगा से आनेवाले वाहन कटहल मोड़ व आइटीआइ बस स्टैंड, जमशेदपुर से रांची आनेवाले वाहन नामकुम, बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए रांची आनेवाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ सकेंगे.
Posted by : Sameer Oraon