19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 22 पुलिस अफसरों व जवानों को मिलेगा मेडल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की थी घोषणा

झारखंड पुलिस में इस बार डीएसपी नवीन लकड़ा को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है. श्री लकड़ा वर्तमान में केंद्रीय भंडार होटवार के डीएसपी हैं

गणतंत्र दिवस पर झारखंड में पुलिस अफसरों व कर्मियों को नौ वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए एक और सराहनीय सेवा के लिए 12 को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है. इसकी घोषणा बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की है.

झारखंड पुलिस में इस बार डीएसपी नवीन लकड़ा को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है. श्री लकड़ा वर्तमान में केंद्रीय भंडार होटवार के डीएसपी हैं. इनके अलावा सीबीआइ (आर्थिक अपराध शाखा) रांची के एडिशनल एसपी कौशल किशोर सिंह को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

जज उत्तम आनंद की मौत व लालू मामले की जांच से जुड़े शरद अग्रवाल को भी सम्मान

सीबीआइ के 30 अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को पुलिस पदक से नवाजा गया. सीबीआइ में संयुक्त निदेशक शरद अग्रवाल (1997 बैच) को पीपीएमडीएस से सम्मानित किया गया है. उन्होंने झारखंड के न्यायाधीश उत्तम आनंद की कथित हत्या और लालू प्रसाद से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की निगरानी की थी. इधर, सीआरपीएफ के अधिकारी प्रकाश रंजन मिश्रा को आठवीं बार वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.

मिश्रा (49) सेकेंड-इन-कमांड के पद पर हैं और उन्हें अपने चार सहयोगियों के साथ 20 दिसंबर, 2020 को झारखंड के खूंटी जिले में एक नक्सल रोधी अभियान के दौरान अनुकरणीय साहस दिखाने के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें