13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day 2024: रांची में राज्यपाल और दुमका में सीएम ने फहराया तिरंगा, दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

झारखंड की राजधानी रांची में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और उपराजधानी दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने तिरंगा झंडा फहराया. इसी के साथ उन्होंने देश के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को याद किया, जिनकी वजह से हम यह दिन देख पा रहे हैं और राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं.

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झंडोत्तोलन किया. वहीं उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने सशस्त्र बल की संयुक्त परेड का निरीक्षण किया. इसके अलावा राज्य के मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में झंडा फहराया. हर तरफ तिरंगा झंडा लहराता देख सभी गौरवान्वित हो उठे. गणतंत्र दिवस पर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. हर तरफ देशभक्ति गानों की गूंज है.

दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

झंडोत्तोलन के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मोरहाबादी से और सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका पुलिस लाइन से राज्यवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को याद किया, जिनकी वजह से हम यह दिन देख पा रहे हैं और राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और डीसी मौजूद रहे. समारोह में सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 1000 पुलिस बल व 50 दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. वहीं, चार दंडाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर घूमने के लिए बेस्ट हैं झारखंड की राजधानी रांची की ये जगहें, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें